पसीने वाले हनुमान जी का मंदिर

पसीने वाले हनुमान जी का मंदिर


 

आज हम हनुमान जी के अद्भुत और चमत्कारी मंदिरो की श्रृंखला में एक और मंदिर ले कर आये है 

आज हम बात करेंगे हजारों वर्ष पुराने हनुमान जी के मंदिर के बारे में जोकि फिरोजाबाद से करीब 10 किलोमीटर दूर लाइनपार क्षेत्र के चन्द्रवाड़ इलाके में स्थित है। 

इस मंदिर का नाम है पसीने वाले हनुमान जी का मंदिर 

ऐसा माना जाता है कि यहां पर स्थापित हनुमान जी की पूजा अर्चना लगभग 2000 वर्ष से हो रही है मगर कुछ दशको पहले तक यह मंदिर एक खंडहर था, चमत्कार हुए तो दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी।

पसीने वाले हनुमान जी के इस मंदिर की कहानी बहुत विचित्र है। इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा को हर समय पसीना आता रहता है  जिसकी वजह से जब भी कोई भक्त हनुमान की मूर्ति पर चोला चढ़ाता है तो वह कुछ ही देर में वह पानी की तरह बह जाता है।  

इस चमत्कार को देखकर सभी लोग आश्चर्य चकित हैं। कुछ लोग इसे हनुमान जी का चमत्कार समझ रहे है और कुछ इसे विज्ञान का। यह मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है और पानी का स्तर वहां हनुमान जी की मूर्ति से लगभग 30-40 फीट नीचे है। और इतना ऊपर पानी आ कहाँ से रहा है आखिर इसका रहस्य क्या है यह अभी किसी को समझ नहीं आया है। 

पसीना वाले हनुमान जी की प्रतिमा करीब दो फीट की है। हनुमान मंदिर के द्वार पर राम स्तुति लिखी हुई है। वहीं दूसरी ओर हनुमान वंदना अंकित है। हनुमान जी की पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालु पहले राम स्तुति करते हैं उसके बाद हनुमान जी की पूजा कर उन्हें मनाने का प्रयास करते हैं। भक्तों का मानना है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से प्रार्थना करता है। उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और परिवार में खुशहाली बनी रहती है।

मंदिर पहुँचने के लिए, अगर आप फिरोजाबाद से आ रहे हैं तो चंदवार गेट से रामनगर होते हुए आप सीधे यमुना किनारे चंदवार तक पहुंच सकते हैं वहीं अगर आप आगरा या फतेहाबाद से आ रही है तो आप यमुना नदी पर बने पुल को पार करके बाएं मुड़ते हुए चंदवार तक पहुंच सकते हैं।  




0 Comments: