भगवान हनुमान का चमत्कार

भगवान हनुमान का चमत्कार


जैसा की आप सब जानते है की इस समय पूरा विश्व कोरोना की चपेट में है। भारत भी इस महामारी के साथ साथ भारी बारिश और तूफान से जूझ रहा है। वहीं दिल्ली और आसपास के निवासी लगातार आ रहे भूकंपो के झटको से सहमे हुऐ है। मगर इन सभी आपदाओं के बीच एक अच्छी खबर भी है जिसने इस संकट की घड़ी में मानव जाति को भगवान से जुड़ी आस्था को और मजबूत कर दिया है।

अभी कुछ दिनों पहले हनुमान जी की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रही थी, जिसमे आप साफ देख सकते हैं कि एक बिजली का खंभा हनुमान जी की मूर्ति के ऊपर गिर पड़ा परन्तु हनुमान जी कि मूर्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि वो बिजली का खंभा हनुमान जी के द्वारा उठाये हुए पहाड़ पर गिर कर वहीं पर रूक गया। देखकर ऐसा लग रहा था जैसे हनुमान जी ने उस बिजली के खंभे को अपने हाथो पर रोक लिया हो। हालाँकि अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो का पता नहीं नहीं चल पाया है कि ये तस्वीर किस स्थान की है। 

यही तो है वीर बजरंगबली की शक्ति, इसी लिए हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। 


इस धरा पर जिन आठ मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं, जो भक्तों के सभी तरह के कष्टों को दूर करते हैं। अगर हनुमानजी कि भक्ति सच्ची श्रद्धा से की जाएं तो वो भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर देते हैं। हनुमान जी की जिस पर कृपा होती है, उसका शनि और यमराज भी कुछ नहीं बिगाड सकते है।


इसलिए इस संकट की घड़ी में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुऐ हनुमान बाबा से वरदान मांगे कि सम्पूर्ण विश्व को जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी से छुटकारा मिले। 

जय बजरंग बली।। 

0 Comments: