
About HanumanJi
हनुमान जी को पहनाई जाएगी 7 फुट लंबी इको फ्रेंडली राखी
कोरोना वायरस ने इस बार त्योहारों को फीका सा कर दिया है इसी कोरोना काल के बीच पड़ रहे रक्षाबंधन त्योहार की चमक भी फीकी सी हो गई है। इस बीच चंडीगढ़ में महिलाओं ने एक विशेष तरह की राखी को तैयार किया है। जिसे हनुमान जी को बांधा जाएगा। इस राखी की लंबाई 7 फुट रखी गई है। जो कि चंडीगढ़ स्थित हनुमान मंदिर मं 32 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
दरअसल चंडीगढ़ मे महिलाओं ने विशेष तरह की राखी तैयार की है। सभी महिलाओं ने मिलकर 7 फुट लंबी राखी बनाई। और यह राखी हनुमान जी को बांधी जाएगी। चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित हनुमान मंदिर मे 32 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति है जिसके लिए यह राखी महिलाओं की ओर से खास तैयार की गई है।महिलाओं का कहना है कि 15 दिनों से इस राखी को सजाने में लगभग दो से तीन घंटे लग रहे हैं ।
राखी के बीच में रखा गया भगवान राम का चित्र
महिलाओं की ओर से पिछले 15 दिन से इसे बनाने का काम चल रहा है जिसमें बीच मे भगवान राम जी का चित्र है। जिसे कागज, फूल, रुद्राक्ष और मोतियों से तैयार किया गया है। महिलाओं ने बताया कि इससे पहले भी वे 5 फीट की राखी तैयार कर चुकी हैं।
कोरोना महामारी से निजात की प्रार्थना
महिलाओं ने बताया कि वे इसे भगवान हनुमान के हाथों में रक्षाबंधन के दिन बांधेगी और पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी को भगाने की प्रार्थना करेंगी। महिलाओं ने राखी को पूरी तरह से इको-फ्रेंडली तरीके से तैयार किया है।
Courtesy: Navbharat Times
0 Comments: