
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला और अयोध्याधाम स्थित हनुमानगढ़ी में श्री हनुमान जी के दर्शन किए और सभी देशवासियो पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की प्रार्थना श्री हनुमान जी से की। उन्होंने वहां बजरंगबली भगवान से कोरोना महामारी को ख़त्म करने की कामना करते हुए मास्क भी अर्पित किया। हांलाकि सोशल मीडिया पर भगवान को मास्क चढ़ाने को लेकर लोग तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
उन्होंने ट्ववीट कर अपनी भावनाएं चौपाइयों के माध्यम से व्यक्त की। ‘अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता’ श्री हनुमान जी का दर्शन कर प्रार्थना की और अपने ट्ववीट में लिखा:
पहला ट्ववीट:
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
श्री अयोध्याधाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में आज 'अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता' श्री हनुमान जी का दर्शन कर वर्तमान वैश्विक सकंट से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने हेतु प्रार्थना की।
ॐ हनुमते नमः!
उन्होंने वहां रामलला के दर्शन किये और प्रभु श्री राम से समस्त जगत पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखने की प्रार्थना की।
दूसरा ट्ववीट:
"बरषा रितु रघुपति भगति तुलसी सालि सुदास।
राम नाम बर बरन जुग सावन भादव मास।।"
आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
प्रभु श्री राम समस्त जगत पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें, यही प्रार्थना है।
श्री राम जय राम जय जय राम!
वहां पर योगी जी की श्री अयोध्याधाम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज से भी मुलाकात हुई और पूज्य महंत जी से भव्य श्री राम मंदिर निर्माण की तैयारियों के संबंध में चर्चा हुई।
तीसरा ट्ववीट:
बिनु सतसंग बिबेक न होई।
राम कृपा बिनु सुलभ न सोई॥
आज श्री अयोध्याधाम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
पूज्य महंत जी से भव्य श्री राम मंदिर निर्माण की तैयारियों के संबंध में चर्चा हुई।
जय सियाराम!
योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि परिसर में एक पौधा भी लगाया।
अंत में हम भी हनुमान बाबा से इस कोरोना महामारी को जल्द से जल्द ख़त्म करने की प्रार्थना करते है।
nice info
जवाब देंहटाएंThanks!
जवाब देंहटाएं