
News
अमेरिका में सबसे ऊंची हनुमान जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा (The Hanuman Project)
अमेरिका पहुंचने पर इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हॉकेंसिन के 300 से ज्यादा हिंदू परिवारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान 10 दिनों तक पूजा-पाठ का आयोजन भी किया गया. इस मूर्ति की स्थापना द हनुमान प्रोजेक्ट् (The Hanuman Project) के माध्यम से की गई है, जिसमें अमेरिका के अधिकतर हिंदू समुदाय के लोग शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 25 फीट की इस प्रतिमा को जनवरी 2020 में हैदराबाद से शिप के जरिए न्यूयॉर्क के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद इस प्रतिमा को एक ट्रक पर रखकर डेलावेयर के सबसे बड़े हिंदू मंदिर तक पहुंचाया गया. बंगलोर से पहुंचे पुजारी नागराज भट्टार ने मूर्ति के शुद्धिकरण के लिए पूजा की. इस प्रतिमा का अनावरण अमेरिकी सीनेटर क्रिस कॉन्स, न्यू कैसल काउंटी के सीईओ मैट मायर और डेलावेयर बेथानी हॉल-लांग के उपराज्यपाल ने किया.
सुंदर नक्काशी वाले हनुमान जी की इस प्रतिमा को दक्षिण भारत के एक छोटे शहर वारंगल में काले ग्रेनाइट पत्थर के एक ही टुकड़े से बनाया गया है. साल भर की कड़ी मेहनत के बाद 12 से ज्यादा मूर्तिकारों ने हनुमान जी की इस प्रतिमा को तैयार किया. प्रतिमा को तैयार करने, और साथ ही तेलंगाना से अमेरिका तक शिपिंग में $ 1,00,000 से अधिक डॉलर खर्च किए गए है।
0 Comments: